इस समय पूरे क्रिकेट जगत की नजरें आईपीएल (IPL) के मेगा ऑक्शन पर टिकी हैं। सबसे बड़ी केशरिच टी20 लीग के 15वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूर्ण होती दिख रही है। मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को होने जा रही है। बेंगलुरु में होने वाले इस ऑक्शन में पूरी क्रिकेट जगत से लगभग 600 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।
आईपीएल के मंच पर शुरुआत से ही कैरेबियाई तड़का खूब छाया रहा है। हर बार के सीजन में वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों ने अपना दमखम इस लीग में दिखाया है। अब तक ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, आन्द्रे रसेल, किरोन पोलार्ड और सुनील नरेन जैसे जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए सालों तक मैच विनर साबित हुए हैं। इस बार भी वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से कुल 34 खिलाड़ी ऑक्शन में उतरने जा रहे हैं। इनमें हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस बार नीलामी में में खरीदा जा सकता है और इन्हें पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है।
3 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जो पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं
#3 काइल मेयर्स
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स को छोटा फॉर्मेट काफी रास आता है। वेस्टइंडीज के पास इस फॉर्मेट में एक से एक खतरनाक खिलाड़ी हैं। जिसमें पिछले करीब 1 साल से काइल मेयर्स का नाम छाया हुआ है। काइस मेयर्स में वैसे सबसे खास बात ये है कि वो तीनों ही फॉर्मेट में अपने आपको ढाल सकते हैं। मेयर्स को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया था, जहां उन्होंने 169 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। 29 साल के मेयर्स आईपीएल के ऑक्शन के लिए तैयार खड़े हैं। इस बार मेयर्स के लिए कोई टीम बोली लगा सकती है और वह एक ऑलराउंडर की भूमिका में हमें आईपीएल में पहली बार नजर आ सकते हैं।
#2 अकील होसैन
वेस्टइंडीज के लिए पिछले कुछ समय में कई युवा खिलाड़ियों ने जगह बनायी है। इन युवा खिलाड़ियों में एक नाम अकील होसैन का है अकील ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।ऑलराउंडर की क्षमता रखने वाले अकील हुसैन बल्लेबाजी में तो ठीक है, लेकिन गेंदबाजी से खास चमक बिखेरी। अपनी स्पिन गेंदबाजी से अकील ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जिनकी गेंदबाजी में कई तरह की विविधता हैं। अकील हुसैन आईपीएल के ऑक्शन में शामिल हुए हैं, जहां उन्हें कोई टीम अपने पाले में करने की तरफ देख सकती है। जिससे वो भी पहली बार आईपीएल खेलने का मौका पा सकते हैं।
#1 ओडियन स्मिथ
वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी का नाम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कुछ ही लोग जानते थे लेकिन इस खिलाड़ी ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में जबरदस्त प्रभाव छोड़ा। गेंद के साथ विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को दो बार अपना शिकार बनाया। वहीँ बल्लेबाजी में आसानी से बड़े छक्के लगाए। आईपीएल में इस तरह के खिलाड़ियों की मांग काफी रहती है और उनके इस धाकड़ प्रदर्शन ने काफी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया होगा। ऐसे में यह ऑलराउंडर भी हमें इस आगामी ऑक्शन में किसी न किसी फ्रेंचाइजी में शामिल होता हुआ दिख सकता है।