3 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे कि उन्होंने IPL खेला है 

रवि रामपॉल
रवि रामपॉल

#2 रवि रामपॉल

रवि रामपॉल
रवि रामपॉल

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपॉल ने काफी समय तक अपने देश के लिए क्रिकेट खेला और यह गेंदबाज आईपीएल में भी अपना जौहर दिखा चुका है। आईपीएल में रामपॉल को अपना पहला सीजन 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने को मिला था। रामपॉल अपनी सटीक लाइन और स्विंग के लिए जाने जाते थे। उन्होंने इस टीम के लिए दो सीजन खेले थे। पहले सीजन में उन्हें 10 मैचों में खेलने का मौका मिला, वहीँ 2014 में मात्र 2 ही मैचों में खेलते हुए नजर आये। रामपॉल ने कुल 12 मैचों में 7 से भी कम की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 14 विकेट हासिल किये। हालाँकि इसके बाद इन्हें दोबारा इस लीग में खेलने का मौका नहीं मिला।

#1 एड्रियन बराथ

एड्रियन बराथ
एड्रियन बराथ

एड्रियन बराथ वेस्टइंडीज के एक और टॉप आर्डर के बल्लेबाज थे, जो आईपीएल में खेलते हुए नजर आये थे। उन्होंने 2010 में इस टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए खेला था। बराथ ने इस दौरान 3 मैच खेले और कुल 42 रन बनाये। उन्होंने पंजाब के लिए मुंबई इंडियसन के खिलाफ 33 रन की अहम पारी खेली और मुंबई को हराने में अहम रोल निभाया था। मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया और इसके बाद इस खिलाड़ी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।

Quick Links