3 विकेटकीपर जिनसे ऋषभ पंत को रहना होगा सावधान, वनडे करियर पर लगा सकते हैं ब्रेक

ईशान किशन और संजू सैमसन हैं तगड़े दावेदार
ईशान किशन और संजू सैमसन हैं तगड़े दावेदार

3 Wicket-Keepers Could Replace Rishabh Pant : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों नियमित रूप से टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी काफी मौका मिला था। ऋषभ पंत चाहेंगे कि उन्हें वनडे टीम में भी लगातार मौका मिले। हालांकि उनके लिए वनडे का सफर इतना आसान नहीं रहने वाला है। यहां पर उन्हें बाकी प्लेयर्स से काफी कड़ी चुनौती मिल सकती है।

ऋषभ पंत अभी तक टी20 में भी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कोई बहुत बड़ी पारी नहीं खेली है। वहीं जहां तक वनडे का सवाल है, तो यहां पर भी उनको चुनौती देने के लिए कई सारे दावेदार हैं। इसी वजह से वनडे टीम में उनकी जगह फिक्स नहीं है।

हम आपको उन 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो वनडे में ऋषभ पंत के करियर पर ब्रेक ला सकते हैं।

इन 3 खिलाड़ियों से मिल सकती है ऋषभ पंत को बड़ी चुनौती

3.संजू सैमसन

संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिला था लेकिन एक भी मैच खिलाया नहीं गया था। हालांकि वनडे टीम में जरुर वो ऋषभ पंत के लिए खतरा हो सकते हैं। इसकी वजह यह है कि सैमसन ना केवल क्रीज पर टिकना जानते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर चौके-छक्के लगाने में भी माहिर हैं। वनडे की पेस के हिसाब से वो खुद को ढालने में माहिर हैं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए सिर्फ 16 ही वनडे खेले हैं लेकिन आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए उन्हें लगातार मौके दिए जा सकते हैं और वो ऋषभ पंत के लिए खतरा हो सकते हैं।

2.ईशान किशन

ईशान किशन को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था। डोमेस्टिक में नहीं खेलने की वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। हालांकि अब ईशान किशन झारखंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। ऐसे में अब उनकी भारतीय टीम में भी वापसी हो सकती है। ईशान किशन काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उनकी विकेटकीपिंग स्किल पर भी सवालिया निशान नहीं है। इसी वजह से वह भी काफी बड़े दावेदार वनडे टीम में हो सकते हैं।

1.केएल राहुल

केएल राहुल इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। उन्होंने भारत के लिए पूरे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और श्रीलंका सीरीज में भी उन्हें ही मौका दिया गया। वो जरूरत पड़ने पर किसी भी पोजिशन पर खेल सकते हैं। वर्ल्ड कप में कीपिंग करके उन्हें दिखा दिया है कि वो किसी भी स्टेज पर दोनों ही डिपार्टमेंट में परफॉर्म कर सकते हैं। ऐसे में केएल राहुल भी ऋषभ पंत के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now