3 विकेटकीपर बल्लेबाज जिन्होंने टी20 में सबसे तेज 3000 रन बनाये हैं 

ऋषभ पंत केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान शॉट खेलते हुए
ऋषभ पंत केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान शॉट खेलते हुए

#2 मोहम्मद शहजाद (101 पारी)

मोहम्मद शहजाद
मोहम्मद शहजाद

टी20 क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात हो और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद का जिक्र ना हो, ऐसा तो संभव नहीं है। मोहम्मद शहजाद ने इस फॉर्मेट में अपना जबरदस्त प्रभुत्व कायम किया है। उन्होंने अपने करारे शॉट्स की मदद से खूब रन बनाए हैं, जिसने उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजों में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर का बल्लेबाज बना दिया है। शहजाद ने इस प्रारूप में 101 पारियों में यह कारनामा किया था।

#3 ऋषभ पंत (101)

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

विश्व क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में अगर किसी विकेटकीपर बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो भारत के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। पंत ने हर फॉर्मेट में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। ऋषभ पंत की शैली वैसे खासकर टी20 क्रिकेट की मानी जाती है, जो बहुत ही तेजी के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक टी20 क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पंत ने भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे तेज 3000 रन का आंकड़ा अपनी 101वीं पारी में हासिल किया। उन्होंने यह उपलब्धि आईपीएल 2021 के 41वें मैच में पूरी की।

Quick Links