22 साल से कम उम्र के ये तीन विदेशी खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में बिक सकते हैं काफी महंगे

Nikky
टॉम बैंटन
टॉम बैंटन

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी लीग है, जिसने भारत के खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी युवा खिलाड़ियों को भी पहचान दिलाई है। शॉन मार्श और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद ही अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई थी।

हर आईपीएल में कोई ना कोई युवा विदेशी खिलाड़ी को अच्छी रकम मिलती ही है। आज हम भी 3 ऐसे युवा विदेशी खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं। जिन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में एक बड़ी रकम मिल सकती है। जिन तीन खिलाड़ियों का नाम हम आपकों बताने जा रहे हैं। उन खिलाड़ियों की उम्र 22 साल से भी कम है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

टॉम बैंटन

टॉम बैंटन
टॉम बैंटन

टॉम बैंटन इंग्लैंड के एक उभरते हुए युवा ओपनर बल्लेबाज है, जिन्होंने टी-20 ब्लास्ट में शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। वह विकेटकीपिंग भी करते हैं। उन्होंने समरसेट के लिए खेलते हुए टी-20 ब्लास्ट 2019 में 42.23 की औसत से 549 रन बनाए थे। इस दौरान उनका 161.47 का शानदार स्ट्राइक रेट था।

अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टी-20 टीम में जगह मिलकर मिल गया था। जहां उन्होंने 3 टी-20 मैच खेले थे और इस दौरान कुल 56 रन अपनी टीम के लिए बनाए थे।

टॉम बैंटन ने आबुधाबी में खेले गए टी-10 लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने 5 मैचों में 40.80 की शानदार औसत व 200 के स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए थे।

टॉम अभी मात्र 21 साल के हैं और उन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में काफी महंगा खरीदा जा सकता है।अपने एक बयान में टॉम बैंटन कह चुके हैं कि वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलना चाहते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

कैस अहमद

कैस अहमद
कैस अहमद

अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर कैस अहमद का ओवरऑल टी-20 रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने 35 टी-20 मैच में 18.63 की औसत से 44 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनका इकॉनामी रेट मात्र 6.94 का रहा है। अबुधाबी टी-10 लीग में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 9 विकेट हासिल किये थे। 19 साल के इस लेग स्पिनर को भी नीलामी से एक बड़ी रकम प्राप्त हो सकती है।

जहीर खान

जहीर खान
जहीर खान

अफगानिस्तान के ही 20 साल के लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर जहीर खान पहले भी आईपीएल नीलामी में बिक चुके हैं। इन्हें साल 2018 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा था। हालांकि अपनी चोट के चलते वह मैच नहीं खेल पाए थे और बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। 40 टी-20 में 51 विकेट हासिल कर चुके जहीर खान आईपीएल 2020 की नीलामी में करोड़ो की रकम पा सकते हैं।

Quick Links