3 युवा भारतीय खिलाड़ी जो IPL 2025 में कमाल करने पर 2026 टी20 वर्ल्ड कप का बन सकते हैं हिस्सा

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों की नजरें आईपीएल पर (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी आईपीएल 2025 में नजर आएंगे (Photo Credit_Getty)

Young Indian Players Good Performance IPL 2025 Target 2026 T20 WC: आईपीएल 2025 का काउंट डाउन चल रहा है। जिसके लिए इस वक्त सभी टीमें और खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाने में जुट गए हैं। 18वें सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कई युवा खिलाड़ी मैदान में नजर आने वाले हैं, जो इस बार बड़ा धमाका कर सकते हैं। आईपीएल का ये सत्र भारतीय टीम के इन युवा खिलाड़ियों के लिए खास होने वाला है।

Ad

अगले साल यानी 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसके लिए सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी में कुछ खिलाड़ियों का स्थान पूरी तरह से तय है। तो वहीं कुछ खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में प्रदर्शन के आधार पर तय होने वाले हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 युवा भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल के इस सीजन में कमाल कर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम के स्क्वाड का बन सकते हैं हिस्सा।

3. ध्रुव जुरेल

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भारतीय टीम में डेब्यू कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में अपनी बल्लेबाजी से जुरेल ने खुद को साबित किया है और इसी वजह से वो अब भारत की टी20 स्क्वाड का प्लान माने जाने लगे हैं। ध्रुव जुरेल को अब तक टीम इंडिया के लिए कुछ खास मौके नहीं मिले हैं। लेकिन अगर वो आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल करते हैं तो उन्हें अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में चुना जा सकता है।

2. रियान पराग

असम के होनहार खिलाड़ी रियान पराग को हम पिछले कई सालों से जानते हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए लगातार खेलने वाले पराग ने लगातार निराश भी किया। लेकिन आईपीएल 2024 में उनका जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और उसी के बूते वो इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने में कामयाब रहे। अब रियान पराग का लक्ष्य 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होना होगा। ऐसे में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में जलवा दिखाकर ही दावा ठोक सकते हैं।

1. हर्षित राणा

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस वक्त हर किसी की जुबां पर छाए हुए हैं। पिछले ही साल अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से ये युवा तेज गेंदबाज तीनों ही फॉर्मेट में अपना करियर शुरू कर चुका है। हर्षित को अब टीम इंडिया के लिए अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए देखा जा रहा है। लेकिन इसके लिए उन्हें आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा। केकेआर के लिए खेलने वाले हर्षित इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर 2026 को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा मजबूत कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications