जब भी कोई युवा खिलाड़ी अपने देश के बारे में खेलने को सोचता है तो उसका यही सपना होता है कि वह अपने देश के लिए जल्द से जल्द तीनों ही फॉर्मेट में खेले। भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना देश के तमाम खिलाड़ी देखते हैं लेकिन कुछ ही खिलाड़ी अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल कर पाते हैं । कुछ खिलाड़ी कम उम्र में ही भारत के लिए तीनों प्रारूपों में अपना डेब्यू कर चुके हैं और कुछ खिलाड़ियों को तीनों प्रारूपों में खेलने का कभी मौका ही नहीं मिला।
यह भी पढ़े: 4 बल्लेबाज जिनके नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है
भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों में जगह बनाना काफी मुश्किल काम है और ऐसा करने के लिए तीनों ही प्रारूपों के हिसाब से आपके अंदर प्रदर्शन करने की काबिलियत भी होनी चाहिए। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे पर भारत के आधा दर्जन से भी ज्यादा खिलाड़ी चोटिल होकर बारी-बारी से बाहर होते चले गए हैं और ऐसे में अन्य युवा खिलाड़ियों को टीम में डेब्यू करने का भी मौका मिला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं , जिन्होंने सबसे कम उम्र में भारत के लिए तीनों प्रारूप खेले।
3 युवा भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में तीनो फॉर्मेट खेले
#3 वॉशिंगटन सुंदर (21 साल ,102 दिन)
तमिलनाडु के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम साल 2017 में मिला था , जब उन्हें भारत के लिए पहली बार वनडे फॉर्मेट में मौका मिला। सुंदर को टी20 का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है और इन्हें 2017 में ही टी20 डेब्यू का भी मौका मिला था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे में सुंदर टी20 टीम में थे और इसके बाद उन्हें नेट गेंदबाज के तौर पर वहां रखा गया था। सुंदर को इस बात की उम्मीद भी नहीं होगी की उन्हें इस दौरे में टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा। तीसरे टेस्ट के दौरान ऑफ स्पिनर अश्विन के चोटिल होने के बाद सुंदर को चौथे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने स्मिथ के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट चटकाया।