3 युवा भारतीय खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के हर एक मैच में मौका मिलना चाहिए

इन युवा खिलाड़ियों को मिले ज्यादा से ज्यादा मौका
इन युवा खिलाड़ियों को मिले ज्यादा से ज्यादा मौका

3 Young Players Should Be Given Chance in Each Match : भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक बेहतरीन टीम का ऐलान किया गया है। भारत की इस टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अभी नए हैं, जबकि कई सारे प्लेयर्स के पास काफी ज्यादा अनुभव है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज ऐसी है, जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका देना ज्यादा सही रहेगा। अगर आप 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करना चाहते हैं तो अभी से यंग प्लेयर्स को जितना हो सके मौका देना होगा। श्रीलंका सीरीज के लिए भी कई युवा प्लेयर्स का चयन किया गया है। हम आपको उनमें से 3 ऐसे प्लेयर्स के नाम बताते हैं, जिन्हें हर एक मैच में खिलाना चाहिए।

इन 3 खिलाड़ियों को मिले हर एक मैच में मौका

3.रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई हाल ही में जिम्बाब्वे टूर पर खेलते हुए नजर आए थे। उन्हें श्रीलंका सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में सेलेक्ट किया गया है। रवि बिश्नोई एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं और भविष्य में भारत के बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं। बिश्नोई की खास बात यह है कि वो विकेट लेने के लिए जाते हैं और सिर्फ रनों पर लगाम नहीं लगाते हैं। जिस दिन वो चल गए अपने दम पर मैच जिता देंगे। इसके अलावा वो जबरदस्त फील्डर भी हैं। आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने कई सारे बेहतरीन कैच पकड़े हैं। इसी वजह से उन्हें हर एक मैच में मौका मिलना चाहिए।

2.रिंकू सिंह

विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी हर एक मुकाबले में मौका मिलना चाहिए। रिंकू सिंह के अंदर काफी काबिलियत है लेकिन अभी तक भारत ने उनका पूरा फायदा नहीं उठाया है। अगर रिंकू सिंह को हर एक मैच में मौका मिलेगा तो फिर उनका कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ जाएगा और आगे चलकर एक फिनिशर के तौर पर वो काफी जबरदस्त साबित हो सकते हैं।

1.यशस्वी जायसवाल

रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद यशस्वी जायसवाल इस फॉर्मेट में उनकी जगह ले सकते हैं। वो कुछ ही गेंदों पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। अगर अभी से उन्हें हर एक मैच में खिलाया जाए तो फिर वो एक मैच्योर खिलाड़ी के रूप में वर्ल्ड कप तक सामने आ सकते हैं। बाएं हाथ का होने की वजह से उन्हें लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के खिलाफ थोड़ा फायदा मिल जाता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications