India Playing XI vs Sri Lanka : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई से खेला जाएगा। इस सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी कयास लगाए जाने लगे हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर गए कुछ खिलाड़ियों का सेलेक्शन इस सीरीज के लिए भी हुआ है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले कुछ प्लेयर्स को भी टीम में जगह मिली है। इसी वजह से प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है कि किसे मौका मिलेगा और किसे नहीं मिलेगा।
अगर हम ओपनिंग की बात करें तो यहां पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल खेल सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को नहीं सेलेक्ट किया गया है। इसी वजह से ओपनिंग को लेकर ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेल सकते हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी यही भूमिका निभाई थी। चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलने के लिए आ सकते हैं।
पांचवें नंबर पर संजू सैमसन और छठे पायदान पर हार्दिक पांड्या खेल सकते हैं। इसके बाद एक और ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे को भी खिलाया जा सकता है। उन्हें हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में तैयार किया जा रहा है और इसी वजह से वह खेल सकते हैं। स्पिनर्स के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। इससे टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाएगी। जबकि दो तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह खेल सकते हैं।
रिंकू सिंह की जगह अभी भी नहीं बन पा रही है। अगर उन्हें खिलाना है तो फिर संजू सैमसन और शिवम दुबे में से किसी एक को ड्रॉप करना पड़ेगा। ऐसे में रिंकू सिंह को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा रियान पराग, रवि बिश्नोई और खलील अहमद को भी पहले टी20 मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।