Sri Lanka vs India: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने सोमवार, 22 जुलाई को उड़ान भरी और कुछ घंटों में ही वहां पहुंच गई। श्रीलंका के दौरे की शुरुआत टीम इंडिया तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज से करेगी और फिर दोनों के बीच वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है और सीरीज के सभी मुकाबले पालेकेले में ही खेले जाने हैं।
टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती नजर आएगी, जिन्हें हाल ही में रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद इस फॉर्मेट में कमान सौंपी गई है। भारत के स्क्वाड में कई शानदार बल्लेबाज शामिल है, जो अपनी चमक बिखेर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
3. यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज बन चुके यशस्वी जायसवाल ने बहुत कम वक्त में खास नाम कर लिया है। यशस्वी ने तीनों ही फॉर्मेट में अपनी चमक बिखेरी है और उनका छोटे फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला था लेकिन उन्होंने जिम्बाब्वे सीरीज में अपनी शानदार फॉर्म दिखाई थी और एक मुकाबले में 93* रन पारी खेली थी। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ भी यशस्वी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में करीब 38 की औसत और 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 643 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं।
2. सूर्यकुमार यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सभी की नजर होगी। मौजूदा वक्त में टी20 इंटरनेशनल में नंबर 2 पर मौजूद सूर्यकुमार को छोटा फॉर्मेट सबसे ज्यादा रास आता है। उनके बल्ले से इस सीरीज में भी सबसे ज्यादा रन निकल सकते हैं। सूर्या टी20 इंटरनेशनल में अब तक खेले 68 मैच में 43.3 की औसत और 168 के करीब की स्ट्राइक रेट से 2340 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक भी शामिल हैं।
1. शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के नए उपकप्तान शुभमन गिल के लिए भी श्रीलंका सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस युवा स्टार बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया तह और सबसे ज्यादा 170 रन बनाए थे। इससे साफ होता है कि वो अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में वो अपनी उसी लय को बनाए रख सकते हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।