Team India T20Is Squad Announced Sri Lanka Tour: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारत की नई और युवा टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना गया है जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी भी नहीं मिली है। टीम इंडिया की उपकप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल को सौंपा गया है, जिन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की थी।
इस टीम से ऋतुराज गायकवाड़ का नाम गायब है जोकि एक चौंकाने वाला फैसला रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार संजू सैमसन को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी जा रही थी लेकिन अब वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए खेलते नजर आयेंगे, जिससे उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगा है। जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के लिए डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा का नाम भी इस टीम से गायब है।
श्रीलंका दौरे पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल होंगे, तो मुख्य बल्लेबाज के रूप में कप्तान सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह खेलते नजर आयेंगे। विकेटकीपर के रोल में ऋषभ पंत और संजू सैमसन दिखेंगे तो ऑलराउंडर्स की भूमिका में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और रियान पराग होंगे। गेंदबाजी विभाग में रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज होंगे।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज
भारत की टी20 टीम के अलावा वनडे सीरीज के लिए भी खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगी है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी लम्बे अरसे बाद टीम में लौटे हैं। इन खिलाड़ियों में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर ऋषभ पंत, केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा का नाम मौजूद है।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।