Virat Kohli Rohit Sharma Available for ODIs Riyan Parag in both series: श्रीलंका दौरे (SL vs IND) के लिए टीम इंडिया का चयन आज होना है। टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता दो अलग-अलग टीमों का चयन करेंगे। पिछले कुछ दिनों से टी20 टीम की चर्चा हर किसी की जुबान पर है लेकिन अब वनडे टीम को भी लेकर भी कई अहम जानकारियां सामने आईं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे मैचों के लिए उपलब्ध हैं, जबकि रियान पराग को टी20 फॉर्मेट के बाद अब एकदिवसीय में भी खेलने का मौका मिल सकता है। रियान पराग को वनडे टीम में शामिल करना एक चौंकाने वाला फैसला साबित होगा क्योंकि उन्हें किसके स्थान पर रखा जायेगा यह भी देखना काफी दिलचस्प रहेगा।
टी20 टीम के कप्तान बनेंगे सूर्यकुमार यादव!
भारतीय चयनकर्ता के लिए भारतीय टीम का चयन करना सिरदर्द बन गया है। टी20 टीम की कप्तानी का मुद्दा पिछले कुछ दिनों से गरमाया हुआ है लेकिन अब यह साफ़ होता नजर आ रहा है कि सूर्यकुमार यादव को श्रीलंकाई दौरे पर टी20 टीम की कमान दी जाएगी।
कोच गौतम गंभीर के कहने पर वनडे सीरीज खेलेंगे विराट कोहली
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बीसीसीआई को सूचित किया कि वह गौतम गंभीर के अनुरोध पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। क्योंकि कोच के रूप में यह उनकी पहली सीरीज होगी। बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी बार वनडे मैच पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल का खेला था, जिसके बाद से वह इस फॉर्मेट से नदारद हैं। हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में हिस्सा लिया और टी20 वर्ल्ड कप की खिताबी में जीत में अपना अहम योगदान भी दिया।
भारत और श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। टी20 सीरीज के तीन मुकाबले 27, 28 और 30 जुलाई को खेले जायेंगे, तो वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जायेगा और दूसरे मुकाबले का आयोजन 4 अगस्त को होगा तो अंतिम मुकाबला 7 अगस्त को आयोजित होगा।