SL vs IND: टीम इंडिया का आज होगा चयन, टी20 कप्तानी के साथ-साथ कोहली और बुमराह के खेलने पर भी फंसा पेंच

South Africa v India: Final - ICC Men
सीनियर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से नजर नहीं आएं हैं

Indian Team selection: 27 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए अभी तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुआ है। श्रीलंका में टीम इंडिया को 3 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैच खेलने हैं। इन दोनों ही सीरीज के लिए अलग-अलग स्क्वाड चुने जाने की उम्मीद है। मीडिया में रिपोर्ट्स थीं कि भारतीय टीम के लिए चयनकर्ताओं की मीटिंग बुधवार को होगी लेकिन बाद में बताया गया कि इसे गुरुवार को पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि आज शाम को भारतीय स्क्वाड सामने आ सकते हैं। हालांकि, चयनकर्ताओं के लिए भी काम आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि कुछ मामलों को लेकर पेंच फंसा हुआ है।

Ad

टी20 कप्तान को लेकर फंसा पेंच

भारत को 2024 वर्ल्ड कप जिताने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके संन्यास के बाद नए कप्तान को लेकर चर्चा चल रही थी और इसमें उपकप्तान हार्दिक पांड्या का नाम सबसे आगे था। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि हार्दिक को कप्तानी मिलना पक्का नहीं है और उनको टक्कर देने के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम सामने आया है, जो नए हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद बताए जा रहे हैं और शायद रोहित भी इसके पक्ष में हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया की कमान इन दोनों में से किसे मिलती है।

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के वनडे सीरीज खेलने पर संशय बरकरार

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दे दिया गया था और माना जा रहा था कि ये सभी अब सीधे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान नजर आएंगे। हालांकि, अब नया ट्विस्ट आ गया है क्योंकि गौतम गंभीर चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलें। रिपोर्ट्स हैं कि कप्तान रोहित शर्मा खेलते नजर आ सकते हैं लेकिन विराट और बुमराह को लेकर अभी तक कुछ भी तय नहीं है। चयनकर्ताओं के सामने चुनौती होगी कि वे सीनियर खिलाड़ियों को मना पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications