India vs Sri Lanka : भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज का भी आयोजन होगा। नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में भारतीय टीम का यह पहला टूर है। दोनों ही टीमों में कई सारे युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है, जबकि वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे।
श्रीलंका टूर के दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जिनके परफॉर्मेंस के ऊपर सबकी निगाहें होंगी। अगर इन खिलाड़ियों ने इस सीरीज में बेहतर खेल नहीं दिखाया तो इनकी छुट्टी भी सकती है। हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनके लिए श्रीलंका का टूर अपने आपको साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है।
3.खलील अहमद
खलील अहमद को श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज दोनों के लिए सेलेक्ट किया गया है। उन्हें इससे पहले जिम्बाब्वे टूर पर भी टीम में जगह मिली थी। खलील अहमद टीम इंडिया के लिए कई सारे मैच खेल चुके हैं लेकिन कभी भी नियमित तौर पर टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। इसकी वजह यह है कि उनके परफॉर्मेंस में निरंतरता नहीं रही है। एक बार फिर उनकी टीम में वापसी हुई है लेकिन इस बार अगर वो चूक गए तो फिर शायद दोबारा वापसी ना कर पाएं।
2.श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर पिछले साल भारत की वर्ल्ड कप टीम में थे लेकिन इसके बाद से उनके लिए चीजें उतनी सही नहीं रही हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेलने की वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया था। इसी वजह से वह इंडियन टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद उनकी वनडे टीम में एक बार फिर वापसी हुई है लेकिन अगर उनका परफॉर्मेंस खराब रहा तो फिर उन्हें ड्रॉप भी किया जा सकता है, क्योंकि संजू सैमसन के रूप में दूसरा विकल्प भारत के पास मौजूद है।
1.रियान पराग
रियान पराग को जिम्बाब्वे टूर पर डेब्यू का मौका मिला था। उनके लिए वो सीरीज मिली-जुली रही। श्रीलंका टूर पर उन्हें वनडे और टी20 दोनों ही स्क्वाड में शामिल किया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है। रियान पराग के ऊपर सबकी निगाहें रहती हैं। हाल ही में वो विवादों में भी रहे थे। ऐसे में उनके लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है।