India vs Sri Lanka : भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए दोनों ही टीमों का ऐलान हो चुका है। भारत के बाद अब श्रीलंका ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया है। लंका प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है। चरित असलंका को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
भारत को टक्कर देने के लिए श्रीलंका की टीम में कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। हम आपको श्रीलंका के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो भारत के लिए टी20 सीरीज में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
3.कुसल परेरा
कुसल परेरा काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं। टॉप ऑर्डर में खेलते हुए वो कुछ ही गेंद पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में 52 गेंद पर 102 रन की धुआंधार पारी खेली थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 169 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और इससे पता चलता है कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। ऐसे में टीम इंडिया को उनसे बचकर रहना होगा। अगर कुसल परेरा चल गए तो फिर एक बड़ा खतरा भारत के लिए साबित हो सकते हैं।
2.दिनेश चांडीमल
दिनेश चांडीमल की लंबे समय के बाद श्रीलंका की टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने दो साल पहले भारत के खिलाफ आखिरी टी20 खेला था और अब टीम इंडिया के खिलाफ ही उनकी वापसी हुई है। हाल ही में संपन्न हुए लंका प्रीमियर लीग में भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था। चांडीमल काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। वो 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंका टीम का हिस्सा थे। ऐसे में उनका एक्सपीरियंस श्रीलंका के काफी काम आ सकता है।
1.वनिंदू हसरंगा
वनिंदू हसरंगा एक ऐसे प्लेयर हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। लंका प्रीमियर लीग में उन्होंने 13 विकेट लेने के अलावा 131 रन भी बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 179.45 का रहा था। हसरंगा के पास आईपीएल समेत दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलने का अनुभव है। ऐसे में वह भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।