Sri Lanka Team For India T20 Series : श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चरित असलंका को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दिनेश चांडीमल की दो साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए लंका प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसका ईनाम उन्हें मिला है। इसके अलावा इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई और खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है।
भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है और अब श्रीलंका ने भी अपनी 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। श्रीलंका की टीम में उन्हीं प्लेयर्स को शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल ही में संपन्न हुए लंका प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
पैथुम निसांका, कुसल परेरा और कुसल मेंडिस जैसे प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है। इन्होंने लंका प्रीमियर लीग में कई ताबड़तोड़ पारियां खेली थीं। इसके अलावा अविष्का फर्नांडो और कमिंदू मेंडिस भी टीम का हिस्सा हैं। दिनेश चांडीमल की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार 2022 में भारत के खिलाफ ही टी20 इंटरनेशनल खेला था और अब टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से ही उनकी वापसी हो रही है।
वनिंदू हसरंगा और महीश तीक्ष्णा के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर्स का चयन भी टीम में किया गया है। वहीं दुनिथ वेल्लालागे भी टीम का हिस्सा हैं। मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान थुसारा और बिनुरा फर्नांडो जैसे तेज गेंदबाज भी भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की पूरी टीम
चरित असलंका (कप्तान), पैथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कमिंदू मेंडिस, दशुन शनाका, वनिंदू हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्ष्णा, चमिंदू विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान थुसारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के अलावा वनडे सीरीज का भी आयोजन होगा। इसके लिए भारतीय टीम का तो ऐलान हो गया है, जबकि श्रीलंका के स्क्वाड की घोषणा होनी बाकी है।