#2 इशान किशन
पिछले कुछ सालों में बाएं हाथ के इस युवा खिलाड़ी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इंडिया ए के लिए मैचों में लाजवाब प्रदर्शन करने के साथ ही इशान किशन ने झारखंड के लिए भी इस छोटे प्रारूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं साल 2018 में उन्होंने उस समय भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जब मुंबई इंडियंस ने इस युवा खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें 6.2 करोड़ रुपए में खरीदा था।
यह भी पढ़ें: 3 मशहूर खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स अगले सीजन से पहले कर सकती है टीम से बाहर
उस सीजन में इशान किशन ने लगभग मुंबई इंडियंस की ओर से सभी मैच खेले और अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से सभी को प्रभावित किया था। ईशान किशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह काफी गंभीर परिस्थिति में भी मैच में पकड़ बनाए रहते हैं। उनकी इन काबिलियत को देखकर कहा जा सकता है कि वह भारतीय टी20 क्रिकेट में शिखर धवन की जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।