3 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम उम्र में IPL में शतक बनाया 

देवदत्त पडीक्कल ने राजस्थान के खिलाफ कमाल की पारी खेली
देवदत्त पडीक्कल ने राजस्थान के खिलाफ कमाल की पारी खेली

इतने वर्षों में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे सफल और बड़ी टी20 लीग बन चुकी है। यह टूर्नामेंट ना सिर्फ युवाओं को अपनी अद्भुत प्रतिभा को दिखाने का मंच प्रदान करता है बल्कि दुनिया भर के फैंस के लिए मनोरंजन का एक स्रोत बन कर भी सामने आया है। इन सब के अलावा आईपीएल एक उपयुक्त स्थान है, उन खिलाड़ियों के लिए जो अपनी कड़ी मेहनत और परिश्रम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ बड़ा करने की चाह रखते हैं।

हमने देखा है कि किस प्रकार जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, ऋषभ पंत आदि जैसे धाकड़ खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।

हर साल आईपीएल में कुछ युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन होता है और वह कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं जिन्हें देखकर फैंस अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसे 3 बल्लेबाजों की जिन्होंने आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाया है।

3 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम उम्र में IPL में शतक बनाया

#3 देवदत्त पडीक्कल (20 साल 289 दिन)

देवदत्त पडीक्कल ने आईपीएल 2021 में शतक लगाया था
देवदत्त पडीक्कल ने आईपीएल 2021 में शतक लगाया था

आईपीएल 2021 के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ देवदत्त पडीक्कल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा जीत दिलाई थी। उन्होंने अपने दूसरे ही आईपीएल संस्करण में यह कारनामा 20 साल और 289 दिन की उम्र में किया, जो उन्हें इस सूची में तीसरे स्थान पर ले आता है।

देवदत्त ने अलग ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की थी। इस पारी के दौरान देवदत्त ने 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से मात्र 52 गेंद में 101 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को 10 विकेट से इस मुकाबले में जीत दिलाई थी। कप्तान विराट कोहली ने भी उनका बखूबी साथ निभाया था और वह भी 72 रनों के साथ नाबाद लौटे थे।

#2 ऋषभ पंत (20 साल 218 दिन)

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध हुए मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और एक समय 21 रन के स्कोर पर 2 विकेट खोकर जूझती हुई नजर आ रही थी। यहां से बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने उस रात स्टेडियम में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।

पंत ने हैदराबाद की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 63 गेंदों में नाबाद 128 रन मारे और अपनी टीम को 187 के स्कोर तक ले गए। 20 साल और 218 दिनों की आयु में ऋषभ पंत सबसे कम उम्र में शतक लगाने वालों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। हालांकि पंत की यह ताबड़तोड़ पारी किसी काम ना आई और सनराइजर्स ने यह मुकाबला बड़ी आसानी के साथ 9 विकेट से जीत लिया था।

#1 मनीष पांडे (19 साल 253 दिन)

मनीष पांडे
मनीष पांडे

21 मई 2009 में आईपीएल के दूसरे संस्करण के दौरान मनीष पांडे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इसके साथ ही साथ वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने और उनका यह रिकॉर्ड आज तक कायम है। उन्होंने यह कारनामा मात्र 19 साल और 253 दिनों की उम्र में किया था।

डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध खेले गए इस मुकाबले में कप्तान अनिल कुंबले ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जैक कैलिस के साथ ओपनिंग करने उतरे मनीष पांडे ने इस मुकाबले में मात्र 73 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 114 रनों की लाजवाब पारी खेली और टीम को 170 रनों के स्कोर तक ले गए। इस मुकाबले में आरसीबी ने 12 रनों से जीत दर्ज की और मनीष पांडे को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now