#2 ऋषभ पंत (20 साल 218 दिन)
आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध हुए मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और एक समय 21 रन के स्कोर पर 2 विकेट खोकर जूझती हुई नजर आ रही थी। यहां से बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने उस रात स्टेडियम में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
पंत ने हैदराबाद की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 63 गेंदों में नाबाद 128 रन मारे और अपनी टीम को 187 के स्कोर तक ले गए। 20 साल और 218 दिनों की आयु में ऋषभ पंत सबसे कम उम्र में शतक लगाने वालों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। हालांकि पंत की यह ताबड़तोड़ पारी किसी काम ना आई और सनराइजर्स ने यह मुकाबला बड़ी आसानी के साथ 9 विकेट से जीत लिया था।
#1 मनीष पांडे (19 साल 253 दिन)
21 मई 2009 में आईपीएल के दूसरे संस्करण के दौरान मनीष पांडे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इसके साथ ही साथ वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने और उनका यह रिकॉर्ड आज तक कायम है। उन्होंने यह कारनामा मात्र 19 साल और 253 दिनों की उम्र में किया था।
डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध खेले गए इस मुकाबले में कप्तान अनिल कुंबले ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जैक कैलिस के साथ ओपनिंग करने उतरे मनीष पांडे ने इस मुकाबले में मात्र 73 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 114 रनों की लाजवाब पारी खेली और टीम को 170 रनों के स्कोर तक ले गए। इस मुकाबले में आरसीबी ने 12 रनों से जीत दर्ज की और मनीष पांडे को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था।