ICC टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले 3 सबसे युवा खिलाड़ी

युवराज सिंह और शुभमन गिल
युवराज सिंह और शुभमन गिल

#2 रोहित शर्मा (20 साल, 147 दिन)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शुभमन गिल के ओपनिंग जोड़ीदार रोहित शर्मा के नाम आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पुरुष क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2007 में जब वो टी20 विश्व के फाइनल मुकाबले में खेले थे तब उनकी उम्र 20 वर्ष और 147 दिन थी। फाइनल में रोहित ने 30 रन की अहम पारी खेली थी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी रोहित के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का दवाब होगा। हालांकि बतौर ओपनर रोहित शर्मा अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन करते आये हैं और फाइनल में भी वो अपनी शानदार लय बरकरार रख सकते हैं।

#1 युवराज सिंह (18 साल, 308 दिन)

युवराज सिंह
युवराज सिंह

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे कम उम्र में भारतीय टीम के लिए खेलने की उपलब्धि युवराज सिंह के नाम दर्ज है। युवराज सिंह ने यह उपलब्धि 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की थी। युवराज सिंह की उम्र उस समय 18 साल और 308 दिन थी। युवराज ने इस मैच में 18 रन बनाये थे तथा 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 32 रन दिए थे। हालांकि यह मुकाबला न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीता था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now