#2 22 साल 253 दिन - कसुन रजिथा (श्रीलंका)
कसुन रजिथा वैसे श्रीलंका के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं और वो इन दिनों टीम से भी बाहर हैं। लेकिन रजिथा ने भारत के खिलाफ एक बार जबरदस्त गेंदबाजी की थी। रजिथा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तो 10 विकेट ही हासिल किए हैं लेकिन उन्होंने साल 2016 में भारत के खिलाफ अपने पहले ही मैच में 29 रन देकर 3 विकेट झटके थे। रजिथा ने 2016 में टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत की पारी के दौरान शुरुआती तीनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था और भारत को 101 के स्कोर पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई थी। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए रजिथा प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे।
#1 21 साल 201 दिन - शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस टी20 विश्व कप की शुरुआत बहुत ही जबरदस्त अंदाज में की है। पाकिस्तान ने भारत को करीब 29 साल के विश्व कप इतिहास में पहली बार हराने में कामयाबी हासिल की। पाकिस्तान के लिए भारत को हराना इतना आसान नहीं था, लेकिन टीम के युवा तेज गेंदबाद शाहीन शाह अफरीदी ने इस जीत की नींव रखी।
शाहीन शाह अफरीदी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 बड़े विकेट हासिल किए। रोहित शर्मा, केएल राहुल को शुरुआत में और आखिर में विराट कोहली का विकेट हासिल करने वाले शाहीन को पाक की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस तरह शाहीन सबसे कम उम्र में भारत के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए।