3 youngsters may become all format player for India: भारतीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं होता है। काफी मशक्कत के बाद खिलाड़ियों का चयन होता है और उनमें से कुछ शुरुआत में ही बाहर जाते, जबकि कुछ को हर एक फॉर्मेट में खेलने का मौका मिल जाता है। हालिया सालों में तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी विभाग में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी उठाते नजर आए हैं। वहीं, अब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवाओं पर भी भरोसा जताया जा रहा है। इन्हीं युवाओं के बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका अभी टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन उन्हें भविष्य बताया जा रहा है।
इन खिलाड़ियों ने सीमित ओवरों में मौका मिलने पर अपनी धाक जमाई है और घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन किया है। इनके आंकड़े बताता हैं कि ये खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट में जिम्मेदारी उठा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. साई सुदर्शन
तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले साई सुदर्शन को तकनीकी रूप से काफी सक्षम माना जाता है और उनका नाम टीम इंडिया में जगह पक्की करने वाले खिलाड़ियों के रूप में लिया जाता है। सुदर्शन ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में वनडे डेब्यू किया था और हाल ही में जिम्बाब्वे में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। इंटरनेशनल क्रिकेट में सुदर्शन ने कुल मिलाकर 4 मैचों में अभी तक 127 रन बनाए हैं। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में लिस्ट ए में उनकी औसत से 60 से भी ज्यादा की है और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36.90 की औसत से रन बनाए हैं। आगामी समय में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज हमें टीम इंडिया के लिए तीनों हो फॉर्मेट में नजर आ सकता है।
2. रिंकू सिंह
उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह की पहचान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 बल्लेबाज के रूप में बनी हुई है। उन्हें वनडे मुकाबले भी अभी तक सिर्फ 2 ही खेलने को मिले हैं, जबकि टेस्ट में अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में रिंकू की पहचान सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी के रूप में हैं। खासकर कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी शानदार हैं। रिंकू ने 54.70 की औसत से 3000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। हाल ही में भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भी कहा था कि रिंकू के पास टेस्ट का सफल बल्लेबाज बनने के गुण हैं। इस खिलाड़ी ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है और उम्मीद है कि वह जल्द ही टेस्ट में भी अपना जलवा दिखाएंगे। इस तरह रिंकू भी सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन सकते हैं।
1. रुतुराज गायकवाड़
दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को घरेलू क्रिकेट में सबसे होनहार बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और वह टीम इंडिया के लिए भी वनडे और टी20 डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक टेस्ट में मौका नहीं मिला है लेकिन जल्द ही ऐसा हो सकता है। रुतुराज तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के खिलाफ खेलने में सक्षम हैं और उनके पास बेहतरीन टेम्परामेंट भी है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रुतुराज के नाम 2000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। ऐसे में वनडे और टी20 में दस्तक दे चुके रुतुराज की टेस्ट में भी जगह जल्द बन सकती है और वो हमें तीनों फॉर्मेट में खेलते नजर आ सकते हैं।