Rinku Singh in Indian test team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के साथ बल्लेबाजी कोच रहने वाले विक्रम राठौड़ ने रिंकू सिंह को लेकर एक बड़ा दावा किया है। राठौड़ ने रिंकू की बल्लेबाजी तकनीक की तारीफ करते हुए कहा कि यदि उन्हें टीम इंडिया में लाल गेंद की क्रिकेट में मौका मिले तो वह आगे चलकर खुद को टेस्ट क्रिकेटर के रूप में विकसित कर सकते हैं।
आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह ने पिछले साल भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 20 टी20 इंटरनेशनल और 2 वनडे मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 83.20 की औसत और 176.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 416 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में उनके नाम 55 रन दर्ज हैं। रिंकू को टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला था। उन्हें रिज़र्व के रूप में रखे जाने का फैसला किया गया था, जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी।
विक्रम राठौड़ ने बताई रिंकू सिंह के टेस्ट क्रिकेट में सफल होने के पीछे अहम वजह
पीटीआई के साथ खास बातचीत में विक्रम राठौड़ ने कहा,
"जब भी मैं रिंकू सिंह को नेट्स में बल्लेबाजी करते देखता हूं, तो मुझे कोई तकनीकी कारण नहीं मिलता कि वह सफल टेस्ट बल्लेबाज क्यों नहीं बन सकते। मैं समझता हूं कि उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक शानदार फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाई है, लेकिन अगर आप उसका फर्स्ट-क्लास रिकॉर्ड देखें, तो उनका औसत 50 से ऊपर है। वह बहुत शांत स्वभाव के भी हैं। इसलिए ये सभी फैक्टर संकेत देते हैं कि अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वह एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में विकसित हो सकते हैं।"
गौरतलब हो कि आईपीएल 2023 में यश दयाल के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को अविश्वसनीय जीत दिलाने के बाद रिंकू सिंह ने टी20 क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान कायम की है। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनके आंकड़े शानदार हैं। उत्तर प्रदेश के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने अब तक 47 फर्स्ट-क्लास मैचों की 69 पारियों में 54.70 की औसत से 3173 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 20 अर्धशतक भी आए हैं।
टीम इंडिया को आगामी घरेलू सीजन में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इनके लिए रिंकू सिंह का चयन होता है या नहीं।