Rinku Singh Best Fielder Award: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का जिम्बाब्वे दौरा समाप्त हो चुका है। दौरे पर टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4-1 से सीरीज अपने नाम की। युवा खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे दौरे पर होश और जोश दोनों दिखाया। भारत की जीत के बाद पूरी टीम जमकर जश्न मनाते हुए नजर आई। वहीं ट्रॉफी जीत के बाद फील्डर ऑफ द सीरीज का भी ऐलान किया गया। जिम्बाब्वे दौरे पर फील्डर ऑफ द सीरीज के रूप में रिंकू सिंह का चयन किया गया।
रिंकू सिंह बने बेस्ट फील्डर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में एक साथ नजर आते हैं। सभी खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए दौरे पर बतौर हेड कोच गए वीवीएस लक्षमण ने फील्डिंग मेडल देने की घोषणा की। भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप इस दौरान वीडियो कॉल पर फील्डरों को खास संदेश देते नजर आए।
रिंकू सिंह फील्डिंग मेडल जीतकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने मेडल जीतने के बाद कहा, ‘सबसे पहले मैं यही कहूंगा कि यह भगवान का प्लान था। सबसे के साथ खेलना काफी अच्छा रहा। मेरे ख्याल से यह मेरी चौथी या पांचवी सीरीज थी यह काफी सही रही। ईमानदारी से कहूं तो मुझे बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन मुझे फील्डिंग से भी काफी प्यार है। मैं इसका पूरा लुत्फ उठाता हूं। यह काफी मजेदार है।’
रिंकू सिंह को फील्डिंग मेडल मिलने का वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। फैंस रिंकू सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 48 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। रिंकू को सीरीज में जब भी मौका मिला उन्होने मैदान पर बल्ले और फील्डिंग दोनों में अपना पूरा दमखम दिखाया।
4-1 से भारत ने जीती सीरीज
सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे ने भारत को हरा दिया था। पहले मैच में शिकस्त के बाद ऐसा लगा था कि भारत की युवा ब्रिगेड वापसी नहीं कर पाएगी लेकिन भारत के युवा खिलाड़ियों ने शानदार पलटवार करते हुए अगले चारों मुकाबले अपने नाम किए।