Sanju Samson 1st fifty as a wicket-keeper batsman in T20I: रविवार को भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच हुए पांचवें टी20 मुकाबले में संजू सैमसन शानदार लय में नजर आए। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक भी जड़ा। लेकिन बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज ये उनका T20I में पहला अर्धशतक रहा। इसी के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में 56 पारी पहले एमएस धोनी से बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज की।
बता दें कि सैमसन ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन की पारी की खेली, जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल रहे। सैमसन अब टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे कम पारियां खेलते हुए अर्धशतक बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आ चुके हैं।
इसी मामले में केएल राहुल सबसे ऊपर हैं। उन्होंने अपनी पहली ही पारी में अर्धशतक बनाया था। दूसरे नंबर पर इशान किशन का नाम आता है। बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपना पहला अर्धशतक तीसरी पारी में बनाया था। ऋषभ पंत ने इस कारनामे को अपनी पांचवीं पारी में करके दिखाया था। सैमसन को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज अर्धशतक लगाने के लिए 10 पारियां खेलनी पड़ी हैं।
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे पीछे हैं। उनकी गिनती खतरनाक विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर होती है। लेकिन धोनी ने अपना पहला अर्धशतक 66वीं पारी में बनाया था।
संजू सैमसन का जिम्बावे के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन
संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। टी20 चैंपियन बनने के बाद वह टीम के साथ बारबाडोस से भारत वापस लौट आए थे। उन्होंने बाकी खिलाड़ियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद मुंबई में विक्ट्री परेड में भी हिस्सा लिया था।
इसी वजह से सैमसन जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए पहले दो मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, दूसरे मैच से पहले ही उन्होंने टीम इंडिया के स्क्वाड को ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद सीरीज के बाकी तीनों मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिला। सैमसन ने दो पारियों में 70 की औसत से 70 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 134.61 का रहा।