Captain Shubman Gill Breaks Rohit Sharma Records: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला जरुर गंवाया लेकिन उसके बाद लगातार चार मैचों में जीत प्राप्त कर सीरीज को जीत लिया। आज हुए 5वें और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 42 रन से एक बड़ी जीत प्राप्त की। हालांकि भारत की सीरीज जीत में कप्तान शुभमन गिल का भी काफी योगदान रहा। उन्होंने अपने बल्ले से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाये और एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है।
रोहित शर्मा को किया पीछे लेकिन विराट कोहली रह गए दूर
शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मुकाबलों में 2 अर्धशतकों की मदद से 170 रन बनाये। शुभमन गिल ने तीसरे मैच में 66 और चौथे मैच में 58 रन की नाबाद पारी खेली थी लेकिन आज के मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चल पाया और वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड को पछाड़ दिया। दरअसल, एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने 2 बार 150 से अधिक रन बनाये थे लेकिन शुभमन गिल ने रोहित के इन रनों के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया और एक कप्तान के रूप में टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे विराट कोहली है जिन्होंने 2 बार यह कारनामा अपने नाम किया है।
रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 162 रन बनाये थे तो साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 159 रन बनाये थे। लेकिन अब शुभमन गिल 170 रन बनाकर हिटमैन से आगे निकल गए हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम है। विराट कोहली ने कप्तान के रूप में साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 183 रन बनाये थे, तो साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टी20 सीरीज में 231 रन बनाये थे। शुभमन गिल के लिए यह सीरीज बेहद खास रही क्योंकि उन्होंने पहली बार टीम इंडिया का नेतृत्व किया और टीम को 4-1 से जीत दिलाई।