Fans Praised Sanju Samson on Social Media: भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जारी है। मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं। भारत की ओर से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हए शानदार 58 रन की पारी खेली। अपनी पारी में संजू सैमसन ने 45 गेंद को सामना किया और 1 चौका और 4 छक्के लगाए।
संजू सैमसन ने अपनी पारी में एक से बढ़कर एक धमाकेदार शॉट लगाए। संजू जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उस वक्त भारत की स्थिति कमजोर नजर आ रही थी। ऐसे में उन्होंने पहले पारी को संभालते हुए धैर्य दिखाया। वहीं जब वह सेट हो गए तो उन्होंने मैदान के हर ओर एक से बढ़कर एक कमाल के शॉट लगाए। संजू की बल्लेबाजी ने फैंस का भी दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर फैंस संजू सैमसन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस संजू की सूझबूझ भरी पारी को देख खुश से गदगद हैं।
संजू की बल्लेबाजी देख फैंस हुए खुश
(संजू सैमसन नाम ही काफी है।)
(संजू सैमसन ने अभी तक सबकुछ खत्म नहीं किया।)
(संकट के समय Sanju Samson ने जबर्दस्त पारी खेलते हुए 45 गेंद पर 58 रन बनाए हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में संजू सैमसन के लिए यह एक महत्वपूर्ण पारी साबित हो सकती है। हालांकि अंत में वह आउट हो गये और अपनी पारी को उस तरह से समाप्त नही कर सके जैसे वह चाहते थे।)
(क्लासिक संजू सैमसन।)
(संजू सैमसन प्रेशर में बल्लेबाजी करने आए। सीरियस नॉक सैमसन के द्वारा।)
(शानदार खेले संजू सैमसन। आप बहुत ज्यादा आत्मविश्वासी रियान पराग से काफी बेहतर नजर आए।)
(संजू सैमसन भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।)
(300 छ्क्का संजू सैमसन का टी20 फॉर्मेट में संजू बाबा क्या खाकर पैदा हुए थे। 110 मीटर का भी छक्का लगा दिए।)
(कमाल कर दिए भैया जी। संजू सैमसन के लिए अर्धशतक। दुबे ने भी शानदार शॉट लगाए।)
(संजू सैमसन ने 110 मीटर का क्या कमाल का छक्का लगाया है।)