Ruturaj Gaikwad not playing in 5th T20I: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हो रहा है, जिसमें मेजबान टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहता थे। वहीं, इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में दो बदलाव देखने को मिले हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग XI से बाहर किए जाने पर फैंस शुभमन गिल को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
दरअसल, गायकवाड़ की जगह रियान पराग टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं, खलील अहमद की जगह मुकेश कुमार आज खेल रहे हैं। गायकवाड़ की सीरीज के चार में से तीन मैचों में बल्लेबाजी आई, जिसमें उन्होंने क्रमश: 7, 77* और 49 रन बनाए। इतने बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद उन्हें रेस्ट दिया गया है। यही बात फैंस को पसंद नहीं आई है और वे गिल के साथ-साथ बीसीसीआई को भी ट्रोल कर रहे हैं।
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग XI से बाहर करने पर शुभमन गिल को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(शतक के बाद अभिषेक को ओपनिंग से हटाया और अब ऋतुराज को बाहर करना अवास्तविक।)
(पहले अभिषेक शर्मा और अब ऋतुराज गायकवाड़। शुभमन गिल मुख्य टी20 टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए कितने स्वार्थी कदम उठाएंगे? मुझे नहीं लगता कि मैंने भारत के लिए ऐसा खिलाड़ी पहले कभी देखा है, बाबर आज़म 2.0)
(शुभमन गिल दूसरे सबसे स्वार्थी क्रिकेटर हैं, अब उन्होंने ऋतुराज को भी बेंच पर बैठाया।)
(अगर असुरक्षा का कोई चेहरा है तो गिल सबसे असुरक्षित खिलाड़ी और कप्तान हैं। ऋतुराज को बिना किसी कारण के बेंच पर बैठा दिया और वह भी तब जब ऋतुराज सीरीज के 3 मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। कल गिल ने यशस्वी जायसवाल को शतक नहीं बनाने दिया।)
(स्वार्थी गिल मुझे मेरे पैसे वापस दो ऋतुराज गायकवाड़ के लिए स्पेशल सब्सक्रिप्शन लिया था।)
(ऋतुराज से प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब छीनने के लिए स्वार्थी शुभमन गिल को बधाई।)
(मैं अब उसे असुरक्षित कहते-कहते थक गया हूं। पहले ऋतु और अभिषेक को ओपनिंग स्पॉट से हटाया और खुद को प्रमोट किया। और आज ऋतुराज को बाहर कर दिया। ऋतुराज गायकवाड़ से प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड छीनने के लिए शुभमन गिल को बधाई।)