#1 मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल को विश्व कप 2019 की टीम में चोटिल विजय शंकर की जगह टीम में शामिल किया गया था ।हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
इससे पहले उन्हें टेस्ट टीम में चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह शामिल किया गया था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 195 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।
मयंक अग्रवाल को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 49 की औसत से 75 पारियों में 3605 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ज्यादा का है। जिसमें 12 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
मयंक अग्रवाल आने वाले समय में जल्द ही भारत के लिए वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।