Cricket Record: 4 दिग्गज बल्लेबाज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में नहीं लगा पाए शतक 

Gunjan
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

2. ब्रेंडन मैकलम (न्यूजीलैंड)

ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम

न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम का भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने का सपना पूरा नहीं हो पाया। मैकलम ना सिर्फ वनडे में बल्कि अपने टेस्ट करियर में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी 100 का आंकड़ा नहीं पार कर पाए।

मैकलम ने अपने वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से 23.10 की औसत से 485 रन निकले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैकलम का सिर्फ एक अर्धशतक है, जिसमें उन्होंने 96 रन बनाए थे।

1. मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत)

मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने में सफल नहीं हो पाए थे। अपने समय के स्टार बल्लेबाज रहे अजहरुद्दीन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 93* रन है। अजहरुद्दीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 मैच खेले थे, जिसमें 4 अर्धशतकों की मदद से 715 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 29.79 का रहा था। इस दौरान उनका औसत 29.79 का रहा था, जबकि स्ट्राइक रेट 67.33 का। इन 32 मैचों में अजहरुद्दीन 6 बार नाबाद भी लौटे थे।

Quick Links