4 ऐसे बल्लेबाज जो वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं

Ankit
Eके

4. ऋषभ पंत

Enterउ

बायें हाथ के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में सम्पन्न हुई टेस्ट श्रृंखला में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है मगर एकदिवसीय टीम में मिले सीमित अवसरों में वह अपनी जगह बनाने में असफल रहे हैं।

मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद ने हाल ही में संकेत दिया है कि पंत विश्वकप के लिए एकदिवसीय टीम में विकल्प हैं और विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं। बाएं हाथ के कीपर बल्लेबाज ने अब तक सिर्फ 2 वनडे खेले हैं और 20.50 की औसत और 132.26 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए हैं।

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सफलता का स्वाद चखा है, मगर उनकी बल्लेबाजी की शैली एकदिवसीय मुकाबले के लिए अधिक अनुकूल है । पंत ने बल्ले से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है । हाल ही में इंग्लैण्ड में टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन के कारण उन्हें मई में होने वाले आगामी विश्वकप के लिए टीम में चुना जा सकता है।

Quick Links