टी20 अन्तर्राष्ट्रीय में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 4 कप्तान 

Gunjan
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

3. फाफ डू प्लेसिस (119 बनाम- वेस्टइंडीज)

फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी के नाम टी20 में एक शतक है। जो उन्होंने जनवरी 2015 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध जड़ा था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डू प्लेसी (119) के शतक की बदौलत 20 ओवरों में 231/7 रन का विशाल टारगेट खड़ा किया था।

डू प्लेसी ने अपनी इस बेहरीन पारी में 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे लेकिन डू प्लेसी की ये पारी तब बेकार साबित हुई जब वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 4 गेंदें रहते शेष रहते हुए हासिल कर लिया था।

4. रोहित शर्मा (118 बनाम- श्रीलंका)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। टी20 में 4 शतक जड़ने वाले रोहित एकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित के बल्ले से 4 में से 2 शतक भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए निकले हैं।

एक कप्तान के तौर पर टी20 में रोहित भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान हैं। दिसंबर 2017 में जब श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई थी। तो टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित ने 43 गेंदों पर 10 चौकों और 12 छक्के की मदद से 118 रन बनाए थे। इस मैच में टीम इंडिया ने 88 रनों से जीत दर्ज की थी और रोहित मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma