#2 जो रूट:
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के लिए भी यह विश्व कप अच्छा रहा है। उन्होंने भी इस विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 94 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए 100 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में भी 2 विकेट अपने नाम किये थे।
जो रूट ने अपने वनडे करियर में अब तक 137 मैच खेल, जिनकी 129 पारियों में वो 51.99 की शानदार औसत से 5667 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए।
इंग्लैंड का यह दिग्गज बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में चल रहा है। बल्लेबाजी के अलावा वो इंग्लैंड टीम के लिए पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में भी विकेट चटका रहे हैं। इस विश्व कप में अब तक खेले गये 5 मैचों में जो रूट 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 367 रन बना चुके है।
Edited by Naveen Sharma