वर्ल्ड कप इतिहास: 4 बल्लेबाज जो इस विश्व कप में सचिन तेंदुलकर के 673 रनों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

KR Beda
सचिन तेंदुलकर 2011 वर्ल्ड कप
सचिन तेंदुलकर 2011 वर्ल्ड कप

#3 आरोन फिंच:

आरोन फिंच
आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का वनडे करियर शानदार रहा है। वो अब तक 114 मैच खेल चुके है, जिसमें 40.69 की औसत से 4395 रन बनाने में सफल हुए।

वर्ल्ड कप 2019 में आरोन फिंच 5 मैचों में 68.60 की औसत से 343 रन बना चुके है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाए। आरोन फिंच ने श्रीलंका के खिलाफ इस विश्व कप का सर्वोच्च स्कोर लगाया है। इस मैच में उन्होंने 132 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 153 रनों की शानदार पारी खेली थी।

#4 रोहित शर्मा:

रोहित shrma
रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप 2019 में रोहित का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। वो 3 मैचों में 159.50 की औसत से 319 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है।

रोहित शर्मा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 113 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के लगाकर 140 रन बनाए थे। इस शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने यह मैच 89 रनों से जीत लिया और रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

वनडे करियर पर नजर डाले तो रोहित शर्मा अब तक 209 मैच खेल चुके है, जिनकी 203 पारियों में वो 48.70 की औसत से 8329 रन बना चुके है। रोहित शर्मा वनडे में 24 शतक और 42 अर्धशतक के अलावा 3 दोहरा शतक भी लगा चुके हैं।

Quick Links