#1 विराट कोहली
विराट कोहली एकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार 3 वनडे मैच में 3 शतक लगाया है। इससे पहले 6 ऐसे मौके आए हैं जब विराट ने लगातार 2 वनडे मैच में 2 शतक जड़ा है। अगर विराट कोहली संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी करते हैं या इसे तोड़ते हैं तो ये किसी के लिए हैरान करने वाली बात नहीं होगी। कोहली जिस बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, उस हिसाब ये रिकॉर्ड बनाना उनके लिए ज़्यादा मुश्किल नहीं होगा।
#2 केन विलियमसन
न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन में वो हुनर मौजूद है जो उन्हें इस दुर्लभ रिकॉर्ड के क़ाबिल बनाता है। उन्होंने अब तक 121 वनडे पारियों में 11 शतक लगाए हैं। साल 2015 में वो लगातार 3 वनडे में 3 शतक बनाने के क़रीब पहुंच गए थे। उनका स्कोर क्रमश: 93, 118 और 90 रन था। केन जब भी पिच पर आते हैं तब अपनी टीम के लिए ज़रूरी रन बनाते हैं।
विलियमसम पेस और स्पिन दोनों तरह की गेंद पर शॉट लगाने में माहिर हैं। वो अपने देश के लिए 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्हें आईपीएल खेलने का भी अच्छा अनुभव हासिल है। विलियमसन मानसिक रूप से भी काफ़ी मज़बूत खिलाड़ी हैं, वो मुश्किल हालात में भी अपना संयम नहीं खोते। यही वजह है कि वो संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।