#3 जो रूट
जो रूट इंग्लैंड के ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी फ़ॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। उन्होंने 2 अलग-अलग मौकों पर लगातार 2 वनडे में 2 शतक बनाए हैं। उन्होंने साल 2016 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 2 वनडे मैचों में क्रमश: 125 और 109 रन की पारी खेली थी। साल 2018 में रूट ने भारत के ख़िलाफ़ लगातार 2 वनडे मैचों में 113 और 100* रन बनाए थे। रूट के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए ये कहना ग़लत नहीं होगा कि वो संगकारा के लगातार 4 शतक के रिकॉर्ड की बराबारी कर सकते हैं।
#4 रोहित शर्मा
टीम इंडिया के हिटमैन अपनी बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। 186 वनडे पारियों में उन्होंने 21 बार शतक लगाया है जिनमें 3 दोहरा शतक शामिल है। वो विश्व के एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे में 3 बार 200 रन के आंकड़े को पार किया है। रोहित ने 3 अलग-अलग मौकों पर लगातार 2 मैचों में 2 शतक लगाया है।
रोहित शर्मा एक विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं। वनडे में ओपनिंग करने की वजह से उनके पास शतक बनाने का ज़्यादा मौका रहता है। वो संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं। रोहित के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि वो बड़े स्कोर बनाने के बाद अगले कुछ मैच में जल्दी विकेट गंवा बैठते हैं। उम्मीद है कि वो इस परेशानी से जल्द उबर जाएंगे।
लेखक- सी नमासिवायम
अनुवादक – शारिक़ुल होदा