क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज 99 रन के स्कोर पर पहुँचता है तो उसकी यही कोशिश होती है कि वो किसी तरह शतक बनाये लेकिन कई बार परिस्थतियाँ इस तरह की हो जाती है कि बल्लेबाज 99 रन पर नाबाद रह जाता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर हो या घरेलू किकेट दोनों ही जगह हमें यह कई बार देखने को मिला है जब बल्लेबाज 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद रह जाता है। भारत में इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेली जा रही और इस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाजों के बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।
यह भी पढ़े : 4 खिलाड़ी जिनके नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक दर्ज है
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई घरेलू क्रिकेट के प्रतिभावान खिलाड़ी तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेल चुके खिलाड़ी भी अपनी-अपनी घरेलू टीम के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास को उठाकर देखा जाए तो इस सीजन से पहले केवल दो बार ही खिलाड़ी 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद रहे हैं लेकिन इस सीजन कुछ ही मैचों में हमें यह दो बार बार देखने को मिल चुका है।
आइये नजर डालते हैं उन 4 खिलाड़ियों पर जो इस टूर्नामेंट में 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद रहे
#4 केदार देवधर बनाम महाराष्ट्र
बड़ौदा के कप्तान केदार देवधर का बल्ला इस टूर्नामेंट में खूब चलता है और वह इस टूर्नामेंट में 2000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस सीजन महाराष्ट्र के खिलाफ हुए मुकाबले में देवधर ने 71 गेंदों में नाबाद 99 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में देवधर ने 11 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
#3 देवदत्त पडीक्कल बनाम त्रिपुरा
कर्नाटक के युवा ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल भी इस सीजन त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद रहे। पडीक्कल इस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं और इस सीजन के पहले बल्लेबाज। पडीक्कल ने 67 गेंदों में नाबाद 99 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया।