4 batters with 13000 plus t20 runs: टी20 फॉर्मेट की शुरुआत को दो दशक से ज्यादा का समय हो गया। इस फॉर्मेट ने समय के साथ लोकप्रियता हासिल की और अब इंटरनेशनल लेवल पर भी जमकर सबसे छोटे फॉर्मेट में मैच खेले जाते हैं। वहीं ज्यादातर देशों में इसी फॉर्मेट के कारण फ्रेंचाइजी लीग भी शुरू हो चुकी है, जिसमें सबसे अहम जगह आईपीएल ने बना रखी है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को जमकर शॉट खेलने की आजादी मिलती हैं, क्योंकि उनके पास 120 गेंदें ही होती हैं और इसी में अपनी टीम को बड़े से बड़े स्कोर तक पहुंचाना भी होता है। इसी वजह से उन्हें यह फॉर्मेट खूब रास आता है।
इस फॉर्मेट में अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो इसमें 4 बल्लेबाज ऐसे हैं जो 13000 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। वहीं टॉप 5 में एक भारतीय खिलाड़ी नाम भी शामिल है, जो विराट कोहली का है। कोहली अभी 13000 रनों के आंकड़े से दूर हैं और उनके नाम 12886 रन हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है लेकिन आईपीएल 2025 में उनके पास इस खास आंकड़े को हासिल करने का मौका होगा। इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम T20 क्रिकेट में 13000 से ज्यादा रन दर्ज हैं।
4. एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को भी टी20 फॉर्मेट खूब रास आता है और वह दुनिया भर में अपने बल्ले का जलवा दिखाते हैं। मौजूदा समय में हेल्स बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं और इस दौरान उन्होंने टी20 में 13000 रनों के क्लब में शामिल बल्लेबाजों को ज्वाइन कर लिया। हेल्स के नाम 478 मैचों में 13047 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 82 अर्धशतक भी आए हैं।
3. किरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के दिग्गज किरोन पोलार्ड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। ऑलराउंडर खिलाड़ी होने के बावजूद पोलार्ड ने अपने बल्ले से खास पहचान बनाई और उनका नाम टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में लिया जाता है। इस खिलाड़ी के नाम 687 मैचों में 13355 रन दर्ज हैं।
2. शोएब मलिक
13000 से ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पाकिस्तानी दिग्गज शोएब मलिक का नाम भी दर्ज है। मलिक इस फॉर्मेट में अभी भी खेल रहे हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में अभी तक 551 मैच खेले हैं और 13492 रन बनाए हैं। इसमें उनके बल्ले से 83 अर्धशतक भी आए हैं।
1. क्रिस गेल
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले क्रिस गेल का खौफ गेंदबाजों में काफी समय तक रहा। यह खिलाड़ी अकेले अपने दम पर मच पलटने का माद्दा रखता है। गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। उनके नाम 22 शतक और 88 अर्धशतक भी हैं। गेल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।