Most Sixes in Group Stage Matches of T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक कई सारे बेहतरीन और रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा बड़े स्कोर नहीं बने हैं। बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा है। न्यूयॉर्क में खेले गए एक भी मुकाबले में बड़ा स्कोर नहीं बन पाया। हालांकि वेस्टइंडीज में जो मुकाबले हुए उसमें जरुर कुछ मैचों में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला।
बैटर्स को भले ही टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक संघर्ष करना पड़ा है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने काफी ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं। इन खिलाड़ियों ने काफी छ्क्के अपनी बल्लेबाजी के दौरान लगाए। हम आपको बताते हैं कि ग्रुप स्टेज के दौरान वो कौन-कौन से ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगाए।
1.आरोन जोंस - 13 छक्के
यूएसए के आरोन जोंस ने ग्रुप स्टेज के मैचों के दौरान कुल 13 छक्के जड़े। कनाडा के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से धुआंधार पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था, उसके बाद से वो सुर्खियों में आ गए। उन्होंने अभी तक 160 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। आरोन जोंस ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है और यहां तक कि उन्हें आईपीएल में भी लाने की बात हो रही है।
2.निकोलस पूरन - 13 छक्के
वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में धुआंधार पारी खेल इस लिस्ट में जगह बनाई। उन्होंने इस मैच में 53 गेंद पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 98 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में निकोलस पूरन का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके साथ ही निकोलस पूरन के ग्रुप स्टेज में 13 छक्के भी हो गए और उन्होंने आरोन जोंस की बराबरी कर ली।
3.मार्कस स्टोइनिस - 10 छक्के
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस हैं। उन्होंने अभी तक कंगारू टीम के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। स्टोइनिस ने अभी तक 3 पारियों में 190 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कितनी धुआंधार बैटिंग की है। उन्होंने ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के दौरान कुल 10 छक्के जड़े।
4.रहमानुल्लाह गुरबाज - 10 छक्के
अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज में 4 पारियों के दौरान कुल 10 छक्के लगाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे, नहीं तो ये आंकड़ा और भी बेहतर हो सकता था। गुरबाज ने अभी तक 150 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है।