#3 एडम जाम्पा
आईपीएल इतिहास में तीसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड एडम जाम्पा के नाम है। जिन्होंने आईपीएल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने उस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे और इस वजह से एसआरएच की टीम 20 ओवर में महज 137 रन ही बना सकी थी।
#2 सोहेल तनवीर
आईपीएल के शुरुआती सीजन में राजस्थान रॉयल्स में शामिल रहे गेंदबाज सोहेल तनवीर ने उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने उसी सीजन में आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया था। जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने 4 ओवर में 3.50 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए महज 14 रन दिए और 6 विकेट लिए थे। हालांकि इस मैच में कप्तान एमएस धोनी का विकेट शेन वॉर्न ने लिया था। इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने जीत लिया था।
#1 अल्जारी जोसेफ
इस युवा गेंदबाज ने आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल इतिहास का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। जिसमें अल्जारी जोसेफ मुंबई इंडियंस के 137 रनों के लक्ष्य को बचाने के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने स्पेल में उन्होंने 3.4 ओवर में 12 रन देते हुए 6 विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका था। उनकी इस गेंदबाजी की वजह से एसआरएच 96 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।