#2 एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को दुनिया के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाजों में गिना जाता है। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गिली ने अपने करियर में 15000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में 33 शतक और 81 अर्धशतक लगाए। एक विकेटकीपर के तौर पर गिलक्रिस्ट ने कुल 905 शिकार किये, जिसमें 813 कैच और 92 स्टंपिंग शामिल हैं। गिलक्रिस्ट ने सही मायनो में विकेटकीपर की भूमिका को एक अलग पहचान दी।
#1 कुमार संगकारा
श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा इस सूची में पहले नम्बर पर हैं। अपने करियर के 594 मैचों की 499 पारियों में संगकारा ने विकेटकीपिंग की। उन्होंने इस दौरान कुल 678 शिकार किये जिसमें 539 कैच और 139 स्टंपिंग शामिल हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर संगकारा ने बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए 15 सालों के करियर में 28000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। 2014 टी20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के वह अहम सदस्य रहे थे।