4 Big Records Virat Kohli Target Champions Trophy 2025 Final: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड से दुबई के मैदान में 9 मार्च को टक्कर लेनी है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी एक्शन में नजर आएंगे, जिन पर भारत को सफलता दिलाने का दारोमदार होगा। विराट काफी अच्छी लय में हैं और अब तक दो बेहतरीन पारियां टूर्नामेंट खेल चुके हैं। ऐसे में उनसे एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। अगर उनका बल्ला चला तो वह फाइनल में कुछ बड़े कीर्तिमान भी अपने नाम कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े रिकॉर्ड का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में विराट कोहली के पास अपने नाम करने का मौका होगा।
4. ICC वनडे इवेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का मौका
भारत के लिए आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम दर्ज है, जिन्होंने 4 मैचों में 70.50 की औसत से 141 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली के नाम 4 मैचों में 34.25 की औसत से 137 रन दर्ज हैं। अगर विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 5 रन बना लेते हैं तो फिर गांगुली को पछाड़ देंगे।
3. वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 14180 रन के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। उनसे ऊपर दूसरे स्थान पर 14234 रन के साथ कुमार संगकारा है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 रन बनाते ही संगकारा को पीछे छोड़ कर दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे।
2. ICC ओडीआई इवेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा रन
विराट के नाम आईसीसी ओडीआई इवेंट के फाइनल में अभी तक कुल 137 रन दर्ज हैं, जबकि इस मामले में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट मौजूद हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 262 रन बनाए हैं। ऐसे में विराट अगर फाइनल में 126 रन बनाने में सफल रहते हैं तो फिर वह गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
1. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अभी क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं, वहीं उनके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं। कोहली ने अभी तक 746 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर कोहली फाइनल में 46 रन बनाते हैं तो फिर वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे।