Champions Trophy Squad Main Key Points : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। शनिवार को मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर एंड कंपनी के साथ कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में सेलेक्शन कमेटी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है।
19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए पिछले कुछ दिनों से फैंस को टीम इंडिया के सेलेक्शन पर खास नजरें थी। आखिरकार लंबी चर्चा के बाद सेलेक्शन हो गया। टीम में मोहम्मद शमी की काफी समय बाद वनडे में वापसी हुई है। तो वहीं अनफिट जसप्रीत बुमराह टीम में बने हुए हैं। लेकिन इस सेलेक्शन के दौरान कुछ ऐसे फैसले जिससे कई बातों का इशारा करती हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं 4 बड़ी बातें तो टीम के सेलेक्शन के बाद इशारों-इशारों में साफ हुईं।
4. हार्दिक के हाथों में होगी तीसरे पेसर की भूमिका
भारतीय क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमेटी ने इस स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह,, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के रूप में 3 पेसर गेंदबाज लिए हैं। टीम के कॉम्बिनेशन को देखते हुए प्लेइंग-11 में इनमें से 2 पेसर खेलने वाले हैं। ऐसे में साफ है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका को अदा करना होगा।
3. ऋषभ पंत पर एक बार फिर दिखाया भरोसा
टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है। माना जा रहा था कि टीम में केएल राहुल के अलावा संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। लेकिन सेलेक्शन कमेटी ने अनुभव हासिल कर चुके ऋषभ पंत पर ही भरोसा दिखाया है। यानी साफ है कि पंत सेलेक्टर्स की नजर में भविष्य की योजना में पूरी तरह से फिट होते नजर आ रहे हैं।
2. यशस्वी जायसवाल का प्लेइंग-11 से बाहर रहना तय
भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बाद तीसरे ओपनर बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है। टेस्ट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे इस युवा बल्लेबाज को टीम में जगह तो मिली है, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में मौका शायद ही मिलेगा। क्योंकि टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। ऐसे में वो हर मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
1.अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा में से एक ही होगा प्लेइंग-11 का हिस्सा
भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सामने आ चुकी है। इस टीम में सेलेक्टर्स ने अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे 3 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर को चुना है। इसमें से बात करें अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की तो इनमें से एक ही खिलाड़ी प्लेइंग-11 में जगह बना सकता है। क्योंकि एक प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव का नाम पक्का है। तो वहीं टीम में 2 पेसर भी खेलेंगे। इसके अलावा कॉम्बिनेशन में अक्षर-जडेजा का एक साथ खेलना आसान नहीं होगा।