10 दिन का टेस्ट मैच
आजकल टेस्ट क्रिकेट को चार दिन का करने के बारे में चर्चाएँ होती है लेकिन पहले यह एक निर्णय आने तक चलते थे। ऐसा ही एक टेस्ट मैच दस दिन तक खेला गया था। 1939 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच दस दिन तक चला था। 696 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 654 रन बनाए थे लेकिन जहाज (शिप) के कैप्टन को इंग्लिश टीम को वापस ले जाना था और उसने इंतजार करने से मना कर दिया इसलिए मैच को दसवें दिन ड्रॉ माना गया।
Edited by Naveen Sharma