# शेन वॉर्न एवं मार्क टेलर (टीम- ऑस्ट्रेलिया, विकेट- 51)
विश्व क्रिकेट के सबसे सफलतम लेग स्पिनर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न और मार्क टेलर की जोड़ी भी इस सूची में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है l शेन वॉर्न और मार्क टेलर की जुगलबंदी ने आपस में कुल 51 विकेट की साझोदारी की है l ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 145 टेस्ट मैच खेलने वाले शेन वॉर्न ने अपने गेंदबाजी करियर में कुल 708 विकेट लिए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी के दिग्गज रहे मार्क टेलर ने 104 टेस्ट मैच में 157 कैच लिए हैं l
# हरभजन सिंह एवं राहुल द्रविड़ (टीम- भारत, विकेट- 51)
गेंदबाज एवं क्षेत्ररक्षकों की साझेदारी की सूची में 50 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाडियों में चौथी और अभी तक की अंतिम जोड़ी भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और राहुल द्रविड़ की है l भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट लेने में सफल रहने वाले हरभजन सिंह को 51 बार द्रविड़ का साथ मिला है l द्रविड़ ने अपने 164 टेस्ट मैच के लम्बे करियर में 210 कैच पकड़े, जिसमें उन्होंने 55 कैच अनिल कुंबले तो 51 कैच हरभजन सिंह की गेंदों पर लिए हैंl