#2 ग्लेन मैकग्राथ (226)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ को उनकी सटीक लाइन और स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता था। मैकग्राथ लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करते थे और बल्लेबाज को गलती करने के लिए मजबूर करते थे। मैकग्राथ टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। मैकग्राथ ने अपने करियर में 600 विकेट के आंकड़े को पाने के लिए महज 226 मैच ही खेले थे।
#1 डेल स्टेन (211)
साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से सालों तक दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी तेजी और स्विंग से आउट किया हैं। स्टेन के पास गति भी थी और उसी गति से स्विंग कराने की क्षमता भी, यह काबिलियत उन्हें और भी खतरनाक बनाती थी। स्टेन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा सफलता टेस्ट में हासिल की हैं लेकिन वनडे और टी20 में उनका रिकॉर्ड ख़राब नहीं हैं। स्टेन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 600 विकेट हासिल किये हैं। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मात्र 211 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे।