#3 ड्वेन ब्रावो (533 रन, 2018 )
ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं। धोनी अक्सर ब्रावो को डेथ ओवरों की जिम्मेदारी देते है और ब्रावो उसे पूरा भी बखूबी करते हैं। साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो साल बाद आईपीएल में वापसी की और ब्रावो एक बार फिर चेन्नई के लिए खेले। साल 2018 में चेन्नई के लिए 16 मैच खेलने वाले ब्रावो ने 321 गेंदों में 533 रन खर्च किये। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.96 का रहा। ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 2 विकेट लेना था। ब्रावो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
#1 सिद्धार्थ कौल (547 रन, 2018 )
सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए 2018 से पहले सिद्धार्थ कौल ने शानदार गेंदबाजी की थी और भुवनेश्वर के जोड़ीदार गेंदबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालाँकि साल 2018 का आईपीएल कौल के लिए उतना अच्छा नहीं रहा और उस सीजन वो काफी महंगे साबित हुए। कौल ने 17 मैचों में 396 गेंदे डाली और 547 रन खर्च किये । कौल का इकॉनमी रेट 8.28 का था। कौल एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज की सूची में सबसे ऊपर हैं।