#3 महेंद्र सिंह धोनी (3)
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने बतौर कप्तान भारतीय क्रिकेट को बदलने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धोनी ने बड़े-बड़े मुकाबलों में अपने शांत स्वाभाव से टीम से अच्छा प्रदर्शन करवाया और इसी के परिणामस्वरूप टीम ने ट्रॉफी भी जीतीं। धोनी ने 2007 टी20 विश्व कप में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी की थी और वहां उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को हराते हुए भारत को पहला टी20 ख़िताब दिलाया।
इसके बाद 2011 विश्व कप में उन्होंने भारतीय टीम को शानदार तरीके से कप्तानी करते हुए 28 साल बाद वनडे विश्व कप जीतने में कामयाबी दिलाई। 2013 में जब धोनी की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे तो उन्होंने अपने आलोचकों को भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर जवाब दिया और यह उनकी कप्तानी में भारत की तीसरी ट्रॉफी थी।
#1 रिकी पोंटिंग (4)
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान के रूप में रिकी पोंटिंग को याद किया जाता है। इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को एक ऐसी टीम बना दिया था, जिसे हरा पाना बहुत ही मुश्किल था। पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 4 आईसीसी ट्रॉफी जितवाई हैं। 2003 विश्व के फाइनल में भारत को हराकर पोंटिंग ने अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद 2006 चैंपियंस ट्रॉफी, 2007 वनडे विश्व कप तथा 2009 में एक बार फिर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। इस तरह पोंटिंग सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान हैं।