4 बदलाव जो भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में करने चाहिए

कुलदीप यादव के स्थान पर जसप्रीत बुमराह या फिर उमेश यादव को जगह

भारतीय टीम को कुलदीप यादव से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वनडे और टी20 सीरीज जैसे प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि कुलदीप यादव लॉर्ड्स में इंग्लैंड आगे संघर्ष करते दिखे। उमेश यादव के स्थान पर चुने गए कुलदीप का इस्तेमाल विराट कोहली ने केवल 9 ओवरों में किया था। इंग्लैंड में हालात तेज गेंदबाजी के लिए अधिक उपयुक्त होते हैं, ऐसे में तीन तेज़ गेंदबाज़ टीम में होने से भारत को लाभ मिलेगा। भारत तीसरे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह के फिट होने का इंतजार कर रहा है। अगर वह पूर्ण फिट हो जाते हैं तो उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है, नहीं तो उमेश यादव को एक और मौका दिया जा सकता है।