भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। देश में कोरोना के मामले 1 लाख को पार कर चुके हैं। ऐसे में लॉकडाउन 4 भी लागू हो गया है। हालांकि इस बार लॉकडाउन में काफी सारी रियायतें भी लोगों को दी गई हैं। दुकाने और ऑफिस खोलने की इजाजत दे दी गई है। खेलों की अगर बात करें तो स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम को खेलने की इजाजत दी गई है लेकिन सिर्फ खिलाड़ी और कोच ही वहां जाकर ट्रेनिंग कर सकेंगे। फैंस को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं है।ये भी पढ़ें: 3 ऐसे देश जहां भारत की जगह आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता हैस्टेडियम खुलने की अनुमति देने से अब इस बात के कयास लग रहे हैं कि आईपीएल का आयोजन कब तक हो सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी कोई जल्दबाजी करने से इंकार कर दिया है।UPDATE🚨: Following the latest COVID-19 guidelines issued by the Ministry Of Home Affairs, the BCCI has issued a statement.LINK🔗https://t.co/tvBvbv85jz pic.twitter.com/wV9QTEH8My— BCCI (@BCCI) May 17, 2020अगर आईपीएल की बात करें तो इसका आयोजन उन जगहों पर कराया जा सकता है, जहां कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे कम रहा हो। ऐसे 2-3 जगहों का चुनाव करके वहां पर सारे मैच खेले जा सकते हैं। भारत में ऐसे कई शहर हैं, जहां पर कोरोना के मामले ज्यादा नहीं आए हैं और आने वाले दिनों में वहां हालात पर पूरी तरह से काबू पाया जा सकता है। इसलिए उन जगहों पर बिना फैंस के आईपीएल के आयोजन पर विचार किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि वो 4 शहर कौन-कौन से हैं जहां कोरोना के मामले काफी कम हैं है और वहां आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है।4.गुवाहाटीबरसापारा स्टेडियमअसम में कोरोना के मामले काफी कम हैं। लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार असम में कोरोना के सिर्फ 115 ही मामले अभी तक सामने आए हैं, वहीं गुवाहाटी में भी काफी कम केसेज हैं। इसलिए वहां पर आईपीएल मैचों का आयोजन कराया जा सकता है। इससे पहले भी गुवाहाटी में कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन हो चुका है, इसलिए आईपीएल मैचों में कोई दिक्कत नहीं आएगी।